Total Pageviews

1,463

Sunday, May 13, 2012

For Mother


Summary in English followed by Hindi text :

On Mother
” I have no desire for wealth and enjoyments in this world. Only one desire – that I could have made my life successful by serving your feet. But it seems that this wish shall not come true and you will hear my death- news. Mother! I am sure you shall keep patience considering that your son gifted his life at the altars of the Mother of mothers – Bharat Mata and did not denigrate your womb.When the history of free Bharat shall be written, then in some page your name shall also be written in glowing letters. When Guru Gobind Singhji’s wife heard of her sons’ death, she was pleased and distributed sweets for sacrifice of her sons in path of Dharma raksha. O Mother! Bless me that my heart does not deviate even a bit till last moment and I leave this mortal body bowing to your lotus feet and remembering Paramatma”
इस संसार में मेरी किसी भी भोग-विलास तथा ऐश्‍वर्य की इच्छा नहीं । केवल एक तृष्णा है, वह यह कि एक बार श्रद्धापूर्वक तुम्हारे चरणों की सेवा करके अपने जीवन को सफल बना लेता । किन्तु यह इच्छा पूर्ण होती नहीं दिखाई देती और तुम्हें मेरी मृत्यु का दुःख-सम्वाद सुनाया जायेगा । माँ ! मुझे विश्‍वास है कि तुम यह समझ कर धैर्य धारण करोगी कि तुम्हारा पुत्र माताओं की माता – भारत माता – की सेवा में अपने जीवन को बलि-वेदी की भेंट कर गया और उसने तुम्हारी कुक्ष को कलंकित न किया, अपनी प्रतिज्ञा पर दृढ़ रहा । जब स्वाधीन भारत का इतिहास लिखा जायेगा, तो उसके किसी पृष्‍ठ पर उज्जवल अक्षरों में तुम्हारा भी नाम लिखा जायेगा । गुरु गोविन्दसिंहजी की धर्मपत्‍नी ने जब अपने पुत्रों की मृत्यु का सम्वाद सुना था, तो बहुत हर्षित हुई थी और गुरु के नाम पर धर्म रक्षार्थ अपने पुत्रों के बलिदान पर मिठाई बाँटी थी । जन्मदात्री ! वर दो कि अन्तिम समय भी मेरा हृदय किसी प्रकार विचलित न हो और तुम्हारे चरण कमलों को प्रणाम कर मैं परमात्मा का स्मरण करता हुआ शरीर त्याग करूँ ।

No comments:

Post a Comment